गंगनहर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ,निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रधिकारी रूड़की द्वारा भी कोतवाली गंगनहर में स्मैक के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
जिसके अनुपालन में कोतवाली गंगनहर पुलिस थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही है।
जिसके क्रम में दिनांक 05.02.25 को पुलिस टीम क्षेत्र में देखरेख , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन, शांति व्यवस्था के दौराने मुकदमा अपराध संख्या 324/24 ,NDPS ACT में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में थाना क्षेत्र मामूर थे।
पुलिस टीम द्वारा सूचना पर आरोपी सलमान पुत्र गुलफाम को मच्छी चौक भारत नगर रुड़की से पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
1- सलमान पुत्र गुलफाम निवासी माहीग्रान बांदा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम*
1.उप नि0 पंकज कुमार
2.हेड कां0 इसरार अली