रूडकी हरिद्वार
दिनांक 25.10.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जनपद के थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी के द्वारा उक्त आदेश के क्रम मे थाना क्षेत्रांतर्गत टीम बनाकर अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्रभारी निरीक्षक रूडकी के आदेश के क्रम में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 24.10.24 को सट्टे की खाई बाडी करते हुए एक आरोपी अनिल उर्फ पिंकु s/o महिपाल निवासी ग्राम ढन्डेरा पुराना पोस्ट ऑफिस वाली गली ps को रूडकी जनपद हरिद्वार को प्राथमिक विधालय ढन्डेरा के पीछे वाली गली से पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता आरोपी*
अनील उर्फ पिंकु s/o महिपाल निवासी ग्राम ढन्डेरा पुराना पोस्ट ऑफिस वाली गली ps को रूडकी जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण*
सट्टा कॉपी, पेन, व नगदी ₹1330/- बरामद
*पुलिस टीम*
कां0 738 रंगमोहन
कां0 705 अनिल चौहान