लक्सर हरिद्वार
दिनांक 13/06/2025 को यशवन्त निवासी लक्सर हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर अपनी खुद की महिन्द्रा टूरिस्टर बस 15 सीटर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम व कुशल सुरागरसी पतारसी से चन्द घंटों में ही एक किशोर को चोरी की बस के साथ संरक्षण में लेकर बस बरामद कि गयी।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-628/25 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
महिन्द्रा टूरिस्टर बस 15 सीटर
*पुलिस टीम-*
1-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
2-का0 गंगा सिह
3-का0 ध्वजबीर सिह