हरिद्वार
आज दिनांक 02/08/25 को जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशीली दवाइयों से संबंधित लंबित अभियोगों व वांछित अभियुक्तों के संबंध में विवेचकवार समीक्षा लेते हुए लापरवाह विवेचकों को फटकार लगाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मीटिंग के दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ नशा तस्करों को पकड़ना ही नहीं होना चाहिए बल्कि नशा उसके द्वारा नशा कहाँ से लाया गया किसको सप्लाई किया गया उसकी जड़ तक पहुँच कर तहक़ीक़ात करें।
ANTF की टीम सभी थानों से समन्वय बनाकर नशे के खिलाफ कठोर रणनीति बनाकर नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
अभ्यस्त अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोलने व नशे का कारोबार कर बनाई संपति जब्तीकरण की कार्रवाई पर जोर देने हेतु निर्देशित किया गया।