डायल 112 नंबर (आपातकालीन सेवा) का दुरुपयोग करना पड़ा भारी, ₹10,000/- का चालान

लक्सर हरिद्वार

दिनांक 16/12/2025 को डायल 112 (आपातकालीन सेवा) के माध्यम से एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि “कॉलर की बेटी को ससुराल वालो ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गयी जिसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना गंभीर अपराध की श्रेणी में होने के कारण लक्सर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।

मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि कॉलर शराब के नशे में है जिसके द्वारा 112 आपातकालीन सेवा का दुरुपयोग किया गया जिसके द्वारा गलत एवं झूठी सूचना 112 पर दी गई।

उक्त प्रकरण में 112 पर झूठी सूचना देने के अपराध में धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी शेखपुरी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत ₹10,000/- (दस हजार रुपये) का चालान माननीय न्यायालय किया गया। तथा भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी गई।

*पुलिस द्वारा अपील है कि 112 आपातकालीन सेवा है। इसका दुरुपयोग न करें।*

*झूठी सूचना देने से वास्तविक जरूरतमंदों को सहायता मिलने में विलंब हो सकता है तथा दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।*

*पुलिस टीम-*
उ0नि0 विपिन कुमार
हे0कानि0 शमशेर खां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *