हरिद्वार में अब कड़ाके की ठंड के दिनों का आगाज होगा क्योंकि अगले एक दो दिन में 40 दिन का चीला शुरू हो जाएगा।यह आमतौर पर 30 दिसंबर के आसपास होता है। हालांकि इन दिनों में ठंड का ठीक-ठीक असर है लेकिन अभी न्यूनतम तापमान 08 डिग्री के आसपास बना हुआ है जबकि धूप निकलने पर अधिकतम तापमान 20-21 तक पहुंच रहा है जिससे राहत बनी हुई है।
आने वाले दिनों में हाड़ कंपा देने वाला 40 दिनों को चिल्ला लग जाएगा। चिल्ले का असर फरवरी के पहले सप्ताह तक रहता है। इस बीच कड़ाके की ठंड रहती है। हालांकि पिछले कुछ सालों में चीले के दौरान ठंड और इसकी अवधि में कमी आई है।
ऋतु चक्र एवं रोहिणीवास गणित के अनुसार 40 दिनों के चिल्ले में सूर्य जब मार्गशीर्ष मास में धनु राशि में प्रवेश करते हैं तब उनका ताप दिनोंदिन घटता जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार धनु के 15 और मकर के 25 दिन मिलाकर 40 दिनों को चिल्ला बनता है। सूर्य का मकर राशि प्रवेश 14 जनवरी के आसपास होगा। हालांकि चिल्ला प्रारंभ होने से पहले ही शीतकाल मौसम अपना रंग दिखाना शुरू कर चुका है। ज्योतिष ने ठंड के मौसम को शरद, हेमंत एंव शिशिर ऋतुओं में बांटा है। इन तीनों शीत ऋतुओं में हेमंत के दिन सबसे ठंडे दिन होते हैं। यह दिन चिल्ले के मध्यकाल में आते हैं।यह दिन जनवरी में व्यतीत होंगे।