शान्ति भंग के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा

रानीपुर हरिद्वार

दिनांक 10.12.2025 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर पर टिबडी में लडाई झगडे की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जानकारी की गयी तो एक व्यक्ति *जतिन उर्फ मन्नू पुत्र दिनेश कुमार निवासी टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष* अपने परिजनो के साथ मारपीट गाली गलौच पर आमदा फौजदारी हो रहा था, पुलिस कर्मियो ने मौके पर उक्त व्यक्ति को काफी समझाया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति नशे में उत्तेजित होकर हुडदंग करने लगा, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त जतिन उर्फ मन्नू उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार आरोपी-*

1- जतिन उर्फ मन्नू पुत्र दिनेश कुमार निवासी टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1- कानि0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर
2- का0 1430 करम सिंह , कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *