कलियर हरिद्वार
दिनांक 29.05.2025 को वादी श्री कृष्ण नन्दन पुत्र श्री सत्यदेव मिश्रा नि0 ग्राम व पोस्ट जगदीशपुर बघनगरी थाना सकरा जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल इंजीनियर HMM इन्फ्रा लि0 द्वारा शिकायत दर्ज करायी कि उनके कार्य स्थल मेवड क्रासिंग से अन्दर करीब 500 मीटर की दूरी जंगल मे जहां कम्पनी का चौकीदार नियुक्त था।
सांय के समय 02 चोर चोरी करने की नियत से कार्य स्थल पर आये और 01अदद लोहे का एंगल उठाकर ले जाने लगे।
उक्त सूचना पर चौकीदार व पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो चोरो व लोहा एंगल सहित पकड लिया।जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
*नाम पता आरोपी*
(1)-सुहैल पुत्र जान आलम नि0 जाफर गंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0।
(2)-मुंतशिर पुत्र ताहिर नि0 सीतामडी थाना पडिहार बिहार।
*पुलिस टीम-*
लोहा एंगल 1280X130X130X10 मि0मी0
*पुलिस टीम-*
1-हे0कां0जमशेद अली
2-कां0विक्रम सिंह