भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक 18/02/225 को एक पीड़ित द्वारा थाना भगवानपुर आकर तहरीर दी कि उसकी बहन के साथ प्रतिवादी नासिर ने शारीरिक सम्बन्ध बनाए तथा बहन के प्रेग्नेट होने पर नासिर, समीर, नासिर की मां, नसरीन व शहजाद द्वारा दिनांक 17-2-2025 को पीड़ित के घर मे घुसकर पीड़ित और उसकी बहन के साथ गाली-गलौच व मारपीट कर घायल कर दिया।
शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर पर आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 46/25 धारा 69, 333, 191(2), 190, 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर दिनांक 21/02/2025 को मुख्य आरोपी नासिर को दबोचा गया। विधिक कार्यवाही जारी है।
*विवरण आरोपित-*
नासिर पुत्र साकिर निवासी ग्राम गुजरपुर थाना झीझांना जनपद शामली उ0प्र0
*पुलिस टीम-*
1-म0उ0नि0 किरन गुंसाई
3-है0कानि0 सुन्दर सिंह