हरिद्वार
ऑपरेशन लगाम के तहत चौकी हरकी पैड़ी पुलिस ने मां गंगा जी के पवित्र घाट पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले निम्न कुल 04 व्यक्तियों को दबोचा।
सभी आरोपियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
1-संतोष पांडे पुत्र सुरेश पांडे निवासी गोसाई गली भीमगोडा कोतवाली नगर हरिद्वार
2 सौरव पुत्र महावीर निवासी गोसाई गली कोतवाली नगर हरिद्वार
3 संजय पुत्र गौरव निवासी भीमगोडा कोतवाली नगर हरिद्वार
4 रघुवीर प्रसाद पुत्र सुंदरलाल निवासी घास मंडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार