हरिद्वार
थाना कलियर पुलिस ने टीन शेड रेन बसेरा के पास कलियर में सट्टे की खाई बाड़ी के संबंध में मिली सूचना पर दिनाँक 20.03.25 को 01 संदिग्ध को सट्टा पर्चा, डायरी, पेन व 820 रुपये नगदी के साथ दबोचा। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना कलियर पर मु0अ0सं0 100/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी सट्टेबाजी के मुकदमा दर्ज है।
*विवरण आरोपित-*
तनवीर पुत्र इकराम निवासी इमाम साहब रोड कलियर थाना पिरान कालिया जनपद हरिद्वार