बहादराबाद हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों,फड/ठेले,रेडी,सब्जी लगाने वाले,किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक-20-04-2025 को थाना बहादराबाद क्षेत्र के बेगमपुर, समय सिंह एन्कलेव बहादराबाद में टीम बनाकर मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 05 मकान मालिको के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल ₹ 50,000/- का चालान कर चलानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जा रही है।
अभियान के दौरान व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 13 व्यक्तियों के चालान कर ₹ 3250/- रूपये की धनराशि वसूली गई ।