02 हुड़दंगियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे लिया गया हिरासत पुलिस

हरिद्वार

कोतवाली नगर हरिद्वार की चौकी सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22-10-2025 को एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पति व बेटा आपस में लडाई झगडा कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने मारपीट पर उतारु दोनों के काफी समझाने के उपरान्त भी न मानने पर पिता पुत्र को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस हिरासत में लिया।

*नाम पता आरोपी-*
1 – रवि पुत्र गुलाब सिंह निवासी गली नं0-2 गायत्री विहार कोतवाली नगर जनपद उम्र 34 वर्ष
2- दीपक सिंह पुत्र रवि सिंह निवासी गली नं0-2 गायत्री विहार कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1-उ०नि० अंशुल अग्रवाल
2-का रमेश नेगी
3-का जसविन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *