लक्सर हरिद्वार
दिनांक 02.11.2024 को लक्सर निवासी शराब कारोबारी पर जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में कोर्ट में सरेंडर होने पर जेल भेजे गए वांछित अंकुश का लक्सर पुलिस ने मा0न्यायालय से पी.सी.आर. लेकर आरोपी की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
उक्त हथियार आरोपी ने जिसे घटना के पश्चात गन्ने के खेत में छिपा रखे थे।
*विवरण आरोपित-*
अंकुश पुत्र जोध सिंह निवासी रोहलकी थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-1117/24 धारा -109/351(2) बी0एन0एस0 बढोतरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*बरामदगी-*
01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नवीन चौहान
2-कानि0 ध्वजवीर सिह
3-कानि0 किशोर नेगी