हरिद्वार
रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.04.2025 की शाम को शिवालिक नगर जे0के0टी0 तिराहे पर तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा वादी परम सिंह पुत्र मुन्ने सिंह नि0 ग्राम जयरामपुर सांकली थाना स्योहरा जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल टीन मार्केट रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के साथ मारपीट हाथापाई कर तथा चाकू दिखाकर उनका मोबाइल फोन, ₹5000/- नगदी व आधार कार्ड लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
रानीपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में घटना में शामिल दो आरोपियों 1- सतबीर कुमार पुत्र मांगेराम व 2- टिंकू पुत्र को पकड़ा गया एवं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मोहित पुत्र सहेन्दर जो ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार फरार चल रहा था।
उक्त फरार चल रहे आरोपी को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर तलाश की जा रही थी। उक्त क्रम में दिनांक 20.04.2025 की रात्रि को भाईचारा ढाबा सलेमपुर से आगे ज्वालापुर नहर पटरी से आरोपी मोहित पुत्र सहेन्दर को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटा गया एक अदद मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी ।
आरोपी मोहित द्वारा पूछने पर दिनांक 10.04.2025 की शाम को अपने साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अन्जाम देना बताया, एवं उसका मोबाइल फोन अपने पास रखना बताया।
*नाम पता आरोपी*
1-मोहित पुत्र सहेन्दर निवासी ग्राम मुंडलाना थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ।
*बरामदगी-*
1- एक अदद मोबाइल फोन
*पुलिस टीम-*
1-कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2-उ0नि0 विकास रावत
3-हे0का0प्रदीप ,
4-का0सन्दीप तोमर,