हरिद्वार
आज दिनांक 05/08/25 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा दौराने तलाश गुमशुदा/भौतिक सत्यापन रेलवे स्टेशन कोतवाली नगर हरिद्वार पर हर की पैड़ी पर 02 बालिकाएं लावारिश हालत व दयनीय स्थिति में बैठे हुए मिले बालिकाओं के पास जाकर उनके बारे में जानकारी की गई तथा बालिकाओं में अपना ने मौके पर अपना नाम (काल्पनिक नाम) बालिका निवासी आशु हॉस्पिटल के पास बड़ी नदी पटियाला पंजाब उम्र 12 वर्ष व 2 .बालिका निवासी मेहरा हॉस्पिटल के पास तारा मंडी पटियाला पंजाब उम्र 10 वर्ष बताया ।
टीम द्वारा बालिकाओं को तत्काल रेस्क्यू कर AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालिकाओं के माता पिता और पते की जानकारी हेतु उचित काउंसलिंग की गई । बालिकाओं ने बताया कि वह घर से बिना बताए ट्रेन द्वारा हरिद्वार आ गये है।बालिकाओं को बाद काउंसलिंग में चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया।
चिकित्सा परीक्षण उपरान्त दोनों बालिकाओं उपरोक्त को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद जनपद हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालिकाओं की उचित काउंसलिंग कराई गई और जब तक बालिकाओं के परिजनों की तलाश नहीं हो जाती, बालिकाओं को आदेशानुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार के खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में आश्रय दिलवाया गया।
प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार बालिकाओं के परिजनों की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई है।।
*पुलिस टीम*
1.हेड का0 राकेश
2 .हे0का0सुरजीत
3 .म0का0 शशिबाला
4 .का0 419 जयराज