रुड़की पुलिस ने चोरी के सामान सहित एक अभियुक्त को दबोचा

हरिद्वार

दिनांक 25.12.2024 को वादी कृष्णवीर सिंह निवासी गंगोत्रीपुरम रुड़की द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार और अन्य सामान की चोरी के संबंध में कोतवाली रुड़की में शिकायत दर्ज कराई गई।

उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर मु.अ.सं. 757/2024 पंजीकृत किया गया तथा प्रकरण की विवेचना अ.उ.निरी. पुष्कर सिंह चौहान को सौंपी गई।घटना के अनावरण हेतु इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की सहायता ली गई जिसके आधार पर दिनांक 27.12.2024 को 01 संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र रईस अहमद, निवासी इमली रोड, सती मोहल्ला, रुड़की को सोनाली पुल, कलियर नहर पटरी के पास से हिरासत में लिया गया साथ ही संदिग्ध के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किए गया।

आरोपित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता आरोपित-*
1. मोहम्मद आरिफ पुत्र रईस अहमद निवासी इमली रोड, सती मोहल्ला, कोतवाली रुड़की, हरिद्वार

*बरामद सामान:-*
1. बिजली के कटे हुए तार
2. फ्रेम कंसिल्ड बिजली के
3. सरिया के टुकड़े

*पुलिस टीम:-*
1. अ.उ.नि. पुष्कर सिंह चौहान,
2. हे.का. 173 दिनेश गुप्ता
3. का. 1450 वीरेंद्र
4. हो.गा. 4043 अरविंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *