रूडकी हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा गोकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश/ निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में कोतवाली रूडकी पुलिस के द्वारा ग्राम जौरासी में गौकशी की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए अभियुक्त सुलेमान पुत्र सिकन्दर को 50 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया गया व गोमांस को स्कूटर से परिवहन किया जा रहा था उसे भी कब्जे पुलिस लिया गया। मोके से फरार महिला अभियुक्ता की तलाश जारी है।
**बरामदगी*
50 किलो गौमांस
एक स्कूटर बजाज चेतक
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सुलेमान पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम जौरासी रूडकी थाना कोतवाली रूडकी
*पुलिस टीम*
उ0नि0 चन्द्रमोहन कोतवाली रूडकी
कानि0 विकास त्यागी
कानि0 अनिल
कानि0 रंगमोहन