पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध और विश्वास के निर्माण हेतु हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल का दूसरा दिन

हरिद्वार

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद व विश्वास निर्माण हेतु थाना दिवस का आयोजन कर सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है।

इस पहल के तहत आज ASP जितेंद्र चौधरी द्वारा कोतवाली रानीपुर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की और मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया। जिसमे आमजनता की कुल 12 शिकायतों को सुना गया जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

थाना दिवस जनपद के सभी थानों में अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जाएगा, जिससे फरियादियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और नजदीकी स्तर पर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

इस पहल से पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण हो रहा है, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार होगा।

उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, समस्त चौकी इंचार्ज व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *