थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर चोरियों की घटनाओं का SSP हरिद्वार

लक्सर हरिद्वार

थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर चोरियों की घटनाओं का SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांवो में हो रही मोटर चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु रात्रि में चैकिग हेतु थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो को अलग –अलग क्षेत्र में नियमित रुप निगरानी हेतु लगायी गयी थी ।

पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी व पतारसी सुरागरसी कर ढाढेकी व अन्य जगह मोटर व मोटर के तार करने वाले आरोपियों को दिनांक 24.04.25 श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के पास से फुलगढ को जाने वाले रास्ते पर 02 आरोपियों को एक बडी मोटर व करीब 10 ग्राम ताबे के तार सहित धर दबोचा।

पकडे दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से अलग –अलग तिथियों को किसानो के खेतो से ट्यूवैल से मोटर निकालकर उसमें से ताबें का तार निकालकर चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।

*नाम पता आरोपी*
1-रोहित पुत्र रामकिशोर नि0 सुकरासा थाना पथरी हरिद्वार।
2-योगेश पुत्र मनोज नि0 सुकरासा थाना पथरी हरिद्वार।

*बरामदगी* –
1- 10 किग्रा तांबे की तारे
2- 01 बड़ी मोटर
3-घटना में प्रयुक्त मो0सा0

*पुलिस टीम* –
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2.उ0निरी बीरेंद्र नेगी
3-हे0कानि0 मनोज मिनान
4.कांनि0 अरविन्द चौहान 5.कांनि हिमांशु चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *