सिडकुल हरिद्वार
आगामी त्योहारों को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम फायर टीम द्वारा आगामी दीपावली पर्व एवं अग्निशमन जोखिम की दृष्टि से अग्निशम्न अधिकारी सिडकुल द्वारा फायर स्टेशन सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गैस एजेंसी एवं गोदाम SHV ENERGY एवं दुर्गा पाली प्लांट सेक्टर 06A एवं अजयोर स्विचगियर प्लाट सेक्टर 04A का अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया जहां पर गैस गोदाम पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पाई गई एवं प्रबंधक गैस गोदाम को निर्देशित किया गया की गैस एक अति संवेदनशील अग्निशमन की दृष्टि से बहुत ही जोखिमपूर्ण है ऐसे स्थान पर हमेशा उपकरणों का उच्च कोटि का होना अति आवश्यक है।
किसी भी प्रकार की लापरवाही धूम्रपान विशेषकर कदापि न करें अन्य दोनों कंपनियों का निरीक्षण किया गया तो दोनों संस्थानों पर अग्निशमन की व्यवस्था सुचारू रूप से न होने पर दोनों कंपनियों को नोटिस निर्गत किए गए एवं चेतावनी दी गई कि यदि आपके द्वारा संस्थान में अग्निशमन व्यवस्थाएं नहीं की गई तो आपके विरुद्ध उचित विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी क्योंकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर उसके जिम्मेदार आप स्वयं रहेंगे बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के कदापि संस्थान को संचालित ना करें।