वारदात करने की फिराक में था जेल से जमानत पर छूटा आरोपी

रानीपुर हरीद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 31.10.2025 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत कृपालनगर जाने वाले कच्चे रास्ते से आरोपी संदीप शर्मा पुत्र मदन शर्मा स्थाई निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी रामेश्वर पार्षद के मकान पर किरायेदार गली नम्बर-02 टिबड़ी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को पकड कर उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस की बरामदगी की गयी ।

आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह थाना रानीपुर व ज्वालापुर से चोरी मे जेल गया था जमानत पर छूटा हूं । यह तमंचा लेकर यहां सुनसान में आया था कि कोई आता जाता राहगीर मिलेगा तो उसको तमंचे से डरा के उससे कुछ पैसे आदि छीन सकूं ताकि नशा कर सकूं । मैंने यह तमंचा केवल अपने बचाव मे व लोगो को डराने के लिए अपने पास रखा था ।

आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता आरोपी*
1- संदीप शर्मा पुत्र मदन शर्मा स्थाई निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी रामेश्वर पार्षद के मकान पर किरायेदार गली नम्बर-02 टिबड़ी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी-*
एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस

*आपराधिक इतिहास आरोपी*
1- मु0अ0सं0 324/23 धारा 454,380,411 भादवि थाना रानीपुर हरिद्वार।
2- मु0अ0सं0 317/24 धारा 392,411 भादवि थाना कनखल हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 551/25 धारा 305(ए),331(4),317(2),3(5) बी0एन0एस0 थाना रानीपुर हरिद्वार।

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 अर्जुन कुमार, चौकी प्रभारी सुमननगर
2- हे0का0 प्रदीप कुमार,
3- कां0 कुंवर राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *