गंगनहर. हरिद्वार
दिनांक 10.10.24 को वादिया निवासी रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा वादिया की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 571/24 धारा 137(2), 87, 352, 351(3) BNS पंजीकृत किया गया।
महिला व नाबालिक संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त करण जो अपने पिता योगेंद्र कुमार उर्फ छोटा पुत्र मोला निवासी उपरोक्त के साथ थाना उपस्थित आया को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1- करण पुत्र योगेंद्र कुमार उर्फ छोटा निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष।
*वृद्धि धारा*
64(2)(m),BNS, 11(iv)/12,5 (ठ)/6 पोक्सो अधिनियम