हरिद्वार पुलिस की तत्परता से बची एक गोवंश की जान

भगवानपुर हरिद्वार

आज दिनांक 8-6-2025 को भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक गोवंश को काटने के लिये ले जा रहे है ।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये तीन आरोपियों को गोकशी करने को ले जा रहे एक गोवंश (गाय) के साथ सिरचन्दी डाडली रोड से पकड़ा गया ।

गोवंश को सकुशल गौशाला छोडा गया ।

*बरामदी का विवरण*
1- एक जीवित गोवंश (गाय)
2- गोकशी उपकरण चाकू , छुरी व कुल्हाडी।

*नाम पता आरोपी*
1.सलमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर।
2.फिरोज पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर।
3.अनीस पुत्र युसूफ निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मुकेश दत्त नोटियाल
2- हे0का0सुधीर चौधरी
3- कां0 रमेश चौहान
4- हो0गा0 उदयपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *