कनखल हरिद्वार
दिनांक 09.10.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों नियमित रुप से क्षेत्र में अलग-अलग टीमे निकालकर संघन चैकिंग किये जाने निर्देशित किया गया था ।
जिसके अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनांक 08.10.2024 की रात्रि को 02 आरोपियों को अवैध चाकू के साथ पकड लिया ।
उक्त पकड़े गये आरोपी थाना क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे SSP हरिद्वार के निर्देशन में नियमित चैकिग व कनखल पुलिस की सतर्कता से समय रहते 02 आरोपी अमित, मोन्टी को जगजीतपुर क्षेत्र से पकड़ा गया।
पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध थाना कनखल पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
1-अमित पुत्र सीताराम निवासी नूरपुर पजनहेडी थाना कनखल हरिद्वार।
2-मोन्टी पुत्र रविन्द निवासी रविदास मन्दिर गली नम्बर 4 अजीतपुर कनखल हरिद्वार।
*बरामदगी*
02अदद नाजायज चाकू बरामद।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 ललित मोहन
2- कां0 सुनील चौहान
3- कां0 गजय तोमर