जल्दबाजी में ट्रॉली बैग ई-रिक्शा में छूटने की वजह से युवक था परेशान

आज दिनांक11-6-2025 की प्रातः 8:45 महदूद सिडकुल निवासी विक्रम सिंह कोटद्वार जाने के लिए ई-रिक्शा के जरीये रानीपुर मोड़ पहुंचा। इस दौरान लापरवाही के चलते युवक का ट्रॉली बैग ई-रिक्शा में ही रह गया और उक्त ई-रिक्शा आगे बढ़ा गया।

कुछ देर बाद बैग खोने का पता लगने पर हताश परेशान विक्रम ने रानीपुर मोड़ पर मिले पुलिसकर्मी हसलवीर रावत को पूरी बात बतायी और मदद करने की अपील की। युवक की परेशानी समझ पुलिसकर्मी ने युवक को अपने साथ बाइक पर बिठाकार हरिद्वार के विभिन्न E रिक्शा व टैम्पो यूनियन में पता किया गया तथा C.C.T.V. फुटेज की भी मदद ली गई।

काफी मशक्कत के बाद आखिरकार कोतवाली ज्वालापुर में तैनात कांस्टेबल हसलवीर और युवक को उक्त ई-रिक्शा एवं ट्रॉली बैग खोजने में सफलता मिली। ई-रिक्शा चालक द्वारा उसके वाहन में बैग रखे की जानकारी न होने की बात यह गई।

अपना खोया बैग वापस पाकर चैहरे पर शुकुन भरी मुस्कान लिए युवक ने हरिद्वार पुलिस के जवान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस के ऐसे ही कार्य जनता का भरोसा जीतते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *