मंगलौर हरिद्वार
दिनांक 14-1-2026 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम थीथकी मे दो व्यक्ति मामूली से झगडे के विवाद को लेकर झगडा कर एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू है मौके पर पुलिस बल को भेजने पर इनको काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु आमदा फसाद रहे तथा मारपीट व झगड़ा पर उतारू हो रहे मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख निम्न 02 व्यक्ति को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे।
*नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 170 BNSS*
1-सोहन लाल पुत्र इसम सिह निवासी ग्राम थीथकी थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
2-प्रियांकू पुत्र रणधावा निवासी ग्राम थीथकी थाना कोत0 मंंगलौर जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम*
———————-
1-अ0उ0नि0 हरिमोहन
2-कानि0 विनोद
3- हो0गा0 2525 मैनपाल