हरिद्वार-आज प्रातः से चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत 1385 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 71 मकान मालिकों पर माननीय न्यायालय का ₹6,80,000/- कोर्ट चालान व ₹15000/- नगद जुर्माना किया गया।
38 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹12,000/- नगद जुर्माना करते हुए 8-वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किया गया।