रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है,
जिसके क्रम में आज दिनांक 29.11.025 को पुनः रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त एक वारण्टी *हीरालाल शाह पुत्र स्व विश्वनाथ शाह निवासी लेवर कालोनी सेक्टर 02 BHEL रानीपुर हरिद्वार उम्र 31 वर्ष* सम्बन्धित *वाद सं0- 95/2023 धारा 125(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता* को उसके मस्कन से दबोचा।
वारंटी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है
*नाम पता वारंटी*
हीरालाल शाह पुत्र स्व विश्वनाथ शाह निवासी लेवर कालोनी सेक्टर 02 BHEL रानीपुर हरिद्वार उम्र 31 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1. अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत
2. कानि0 गम्भीर तोमर