गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 24 दिसंबर 2024 को रुड़की निवासी महिला की तहरीर पर अमनदीप नामक व्यक्ति के खिलाफ भाई को विदेश भेजने के नाम पर 6,50,000/ रुपए हड़पने तथा पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 726 वर्ष 2024 धारा 318(2)/ 316(2)/ 352/ 351(3) BNS में पंजीकृत किया गया |
प्रकरण में पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए आरोपी को लगातार नोटिस भेजे गए लेकिन आरोपी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए विवेचक ने आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल किया गया।
उक्त वारंट की तमिल के लिए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 28 नवंबर 2025 को धोखाधड़ी मामले में वांछित को उसके घर मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया। नियमानुसार कोर्ट में पेश कराया जा रहा है।
*विवरण आरोपी-*
अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह निवासी माडल टाउन पानीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- उप निरीक्षक राजीव उनियाल
2- कांस्टेबल कैलाश